Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में रात दो हमलावरों ने घर में घुसकर बिस्तर पर लेटे प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल ही भाग गए.मृतक सुरेश कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह हरियाणा में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम करता था.
रात करीब पौने नौ बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में लेटा हुआ था. बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी थी और बरामदे में 17 वर्षीय बेटा यश अपने दोस्तों के साथ बैठा था. इसी दौरान दो युवक पैदल ही घर में आ गए. जब तक कोई कुछ समझता, वे सीधे बरामदा पार करते हुए सुरेश के कमरे में घुस गए. बिस्तर पर लेटे सुरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां कर बरसा दीं.
सुरेश की हत्या कर फरार हुए आरोपी
गोलियों की आवाज सुनकर पत्नी दौड़ कर कमरे में पहुंची तो सुरेश लहुलूहान हालत में बिस्तर पर पड़े थे और हमलावर भाग गए थे. पत्नी और बेटे ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हुए. उन्होंने हमलावरों का पीछा भी किया, लेकिन वह पैदल ही देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप की तरफ से भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस सुरेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुरेश का एक बेटा और एक बेटी है.
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी मंडी को जाने वाले रास्ते पर सुरेश नाम के व्यक्ति का मकान है. जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने जाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. एक सीसीटीवी में दोनों बदमाश दिखाई भी दे रहे हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- चंदन गुप्ता हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 28 दोषियों को उम्रकैद