Saharanpur News: सहारनपुर में गरमाया गंगोह और तीतरों नगर पंचायत के परिसीमन का मुद्दा, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगोह नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत के परिसीमन को लेकर जिला कलेक्ट्रेट दफ्तर में ज्ञापन दिया और अपनी बात रखी.
Saharanpur Congress Worker: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में परिसीमन का मुद्दा गर्माने लगा है. जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने जिला कलेक्ट्रेट दफ्तर में एक ज्ञापन भी सौंपा. गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट दफ्तर के सामने इकट्ठा हुए. जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) को सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए गंगोह (Gangoh) नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत (Titron Nagar Panchayat) के परिसीमन के संबंध में मुद्दों को उठाया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस ज्ञापन के जरिए प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि इस परिसीमन से ना तो किसी राजनीतिक दल विशेष को लाभ पहुंचे और ना ही वोटों का ध्रुवीकरण हो सके. इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आजकल यह चर्चा आम हो चली है कि परिसीमन के दौरान गंगोह नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत के क्षेत्रों का विस्तार किया जा रहा है और इनमें कुछ दूर के ऐसे गांवों व आबादी को इन स्थानीय निकाय क्षेत्रों में मिलाया जा रहा है जिनकी आबादी इनकी सीमा से नहीं लगती.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की ये मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसका विरोध करते हुए मांग की कि गंगोह और तीतरों सहित अन्य किसी भी स्थानीय निकाय के विस्तार के समय उसकी सीमा से लगी आबादी या गांव को ही उस स्थानीय निकाय में शामिल किया जाए, ना कि अन्य दूरदराज के गांवों और आबादी को उनकी जाति और धर्म देखकर जोड़ा जाए. चौधरी मुज़फ्फर ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर यदि स्थानीय निकायों का विस्तार वोटों के ध्रुवीकरण के लक्ष्य को साधने के लिए किया जाएगा, तो यह जनता के साथ अन्याय व लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश ही कहलाएगा.
ये भी पढ़ें-