UP Sahaswan Election 2022: SP की गढ़ सहसवान सीट पर कभी नहीं जीती BJP, इस बार होगा क्या? जानें भविष्यवाणी
UP Sahaswan Election 2022 Prediction: बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट पर मुस्लिम -यादव मतदाताओं का है बाहुल्य. क्या 2022 में भाजपा यहां से जीतने में सफल हो पायेगी? जानें Astrology Prediction.
UP Sahaswan Assembly Election 2022 Prediction: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की कुल 6 विधान सभा सीटों में से एक है सहसवान सीट. यहां पर सपा का कब्ज़ा है. इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. वर्ष 2007 को छोड़कर 1993 से अभी तक इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी विजयी हुआ है. यहां तक कि 2017 में भाजपा (BJP) और मोदी की लहर के बावजूद भी सहसवान सीट से सपा का वर्चस्व खत्म नहीं हुआ और सपा प्रत्याशी ओमकार सिंह विजयी रहे.
हालांकि बदायूं की अन्य 5 विधान सभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा ही बुलंद है. ऐसे में सहसवान विधान सभा सीट पर कब्ज़ा कर सपा के गढ़ में अपना झंडा बुलंद करना BJP के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. आइये जानें ज्योतिष की नजर से कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में इस सीट पर SP का वर्चस्व बना रहेगा या फिर कोई दूसरा अपना दबदबा कायम कर पायेगा?
UP Assembly Election 2022- सहसवान (113) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिष के अनुसार, सहसवान विधानसभा सीट कुंभ राशि के अंतर्गत आयेगी. इस लिए कुंभ राशि वाली सहसवान विधान सभा सीट पर यदि मिथुन, तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातक चुनाव लड़ेंगे तो वे इस सीट पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. ऐसे में पार्टियों को चाहिए कि अपने प्रत्याशियों के चयन में वे इन राशि के जातकों पर विचार करें. बता दें कि इस राशि में इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के जातक आयेंगे.
- मिथुन :– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- तुला :– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- वृश्चिक :– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मकर :– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कुंभ :– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में सहसवान विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
सहसवान विधान सभा सीट उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इस सीट से वर्ष 1996 में चुनाव जीत चुके है. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओमकार सिंह ने बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद अली को 4269 वोटों से पराजित किया था. सहसवान विधानसभा सीट बदायूं संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संग मित्र मौर्य सांसद हैं. इन्होंने समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को 18454 मतों से हराया था.
यह भी पढ़ें:-
(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)