UP Saidpur SCAssembly Election 2022 Prediction: गाजीपुर जिले की सैदपुर सुरक्षित विधान सभा सीट (Saidpur Assembly Seat) से सपा (SP) पार्टी के विधायक का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाने से इस सीट का चुनावी माहौल काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सैदपुर विधान सभा सीट (Saidpur Assembly Seat) पर पिछले दो बार (2012 और 2017) के विधानसभा चुनाव (Saidpur SC Assembly Election 2017) में सपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने वाले सुभाष पासी ने पाला बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उनके BJP में शामिल हो जाने से क्या सैदपुर सुरक्षित विधान सभा सीट (Saidpur Assembly Seat) पर SP का किला BJP भेद पाएगी? आइये जानें ज्योतिष का क्या कहना है?   


UP Assembly Election 2022- सैदपुर सुरक्षित (374) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सैदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट (Saidpur Assembly Seat) की राशि पर विचार करने से स्पष्ट होता है कि यह सीट कुंभ राशि के तहत आएगी. कुंभ राशि वाली सैदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट (Saidpur SC Assembly Election 2022) पर यदि मिथुन, तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वाले जातक चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें सफलता मिलने के अधिक चांस होंगे. इसलिए पार्टियों को चाहिए कि वे अपने प्रत्याशियों के चयन के समय यदि संभव हो तो मिथुन, तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातकों का चयन करें. यदि इस राशि के प्रत्याशी न मिलें तो वे कुंभ राशि के जातक पर भी विचार कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार इन राशियों के जातक इस क्षेत्र का विकास बेहतर तरीके से कर सकते हैं, और ये इस क्षेत्र की जनता का बेहतर सहयोगभी प्राप्त कर सकते हैं. इस राशि में इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोग आयेंगे. 



  • मिथुन :का, की, कू, , , , के, को, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • तुला :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • वृश्चिक :तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • धनु :ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • मकर :भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • कुंभ :गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.


नोट: यदि हम वर्तमान विधायक सुभाष पासी के नाम के पहले अक्षर सु पर विचार करें, तो ज्योतिष के अनुसार सुभाष पासी कुंभ राशि के अंतर्गत आयेंगे. 


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में सैदपुर विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


सैदपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Saidpur Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव (Saidpur SC Assembly Election 2017) में सैदपुर (सुरक्षित) सीट (Saidpur Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर को 8710 वोटों से पराजित किया था.


 


यह भी पढ़ें:-


 



 



(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)