UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए किस सीट से लड़ेंगे इलेक्शन
UP Election: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर अटकलें अब साफ हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर चुनाव लड़ने के बारे में जानकारी दी है.

UP Election: अखिलेश यादव 2022 में चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इन अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर यह ऐलान किया कि मैनपुरी की करहल विधानसभा से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीतकर आएंगे. इस मौके पर अखिलेश यादव खुद भी मौजूद थे इस ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला.
मुलायम सिंह यादव इस सीट से लड़ चुके हैं चुनाव
आपको बता दें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतकर लखनऊ पहुंचे थे और अब उनके बेटे अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव इस सीट से लड़ने जा रहे हैं. यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है. क्योंकि ज्योति यादव बाहुल्य हैं. यहां पर लगभग 1,25000 से भी ज्यादा यादव मतदाता हैं इसीलिए इस सीट पर पिछले कई दशक से समाजवादी पार्टी का ही दबदबा है.
अगर हम भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो 2002 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद से आज तक इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा है.
इस सीट पर सपा का है दबदबा
आपको बता दें 2002 से पहले भी समाजवादी पार्टी का इस सीट पर कब्जा था. लेकिन 2002 में पहली बार सोबरन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जीत हासिल की लेकिन उसके बाद आज तक भारतीय जनता पार्टी यहां पर दोबारा खाता नहीं खोल पाई.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सीएम योगी ने बीजेपी के चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ये है इसकी खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

