UP Politics: 'सपा को न तुम्हारे पुरखे खत्म कर पाए, न तुम कर पाओगे', नरेश उत्तम पटेल ने क्यों कही ये बात?
Naresh Uttam Patel Attack Brajesh Pathak: नरेश उत्तम पटेल ने ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को बर्बाद कर दिया है. अब वो मुख्यमंत्री के विभाग को देख रहे है.
![UP Politics: 'सपा को न तुम्हारे पुरखे खत्म कर पाए, न तुम कर पाओगे', नरेश उत्तम पटेल ने क्यों कही ये बात? UP Samajwadi Party Chief Naresh Uttam Patel Attacks on BJP and Deputy CM Brajesh Pathak ANN UP Politics: 'सपा को न तुम्हारे पुरखे खत्म कर पाए, न तुम कर पाओगे', नरेश उत्तम पटेल ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/b64f6052f52a4ce94e5131db215fa4ae1683375388255487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा दोनो ने पूरी ताकत झोंक दी है. बरेली में आज सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आई एस तोमर के समर्थन में नरेश उत्तम ने संजय नगर स्थित एक बारात घर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा की यूपी में अखिलेश यादव के पक्ष में लहर चल रही है, जहां भी मौका मिल रहा है अखिलेश यादव भी प्रचार कर रहे है. नरेश उत्तम पटेल ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को बर्बाद कर दिया है. अब वो मुख्यमंत्री के विभाग को देख रहे है.
सपा यूपी की बदहाली के खिलाफ लड़ रही
ब्रजेश पाठक पलायन वादी लोग है, विभिन्न पार्टियों में जाने वाले है, समाजवादी पार्टी को न तुम्हारे पुरखे समाप्त कर पाए है न तुम कर पाओगे, समाजवादी पार्टी एक आंदोलन है, समाजवादी पार्टी ने ही भारत की स्वतंत्रता को दिलाया है. समता पूर्वक समाज सपा ही बनायेगी, और ये पलायन वादी लोग दूसरे दल की तलाश करेंगे. सपा यूपी की बदहाली के खिलाफ लड़ रही है इसलिए बीजेपी चिढ़ रही है.
समाजवादी पार्टी की साइकिल तेजी से दौड़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि संविधान की शपथ खाने के बाद, महात्मा का चोला पहनने के बाद इस तरीके की अमर्यादित, अलोकतांत्रिक, असंसदीय भाषा का प्रयोग ये साबित करना चाहते है की इनकी हवा निकल गई है. उन्होंने कहा की प्रथम चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी की साइकिल तेजी से दौड़ी है. बरेली में जीप तेजी से दौड़ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)