समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने एग्जिट पोल्स को पूरी तरह नकारते हुए इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया है और इसे लोगों को गुमराह करने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर काम किया है. ग्राउंड रिपोर्ट बता रही है कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन 70 सीटें जीतने जा रहा है. 4 जून को आने वाले नतीजे में एग्जिट पोल्स की कलई खुल जाएगी.


प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मुताबिक एग्जिट पोल से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उम्मीदवार न तो हताश हैं और ना ही निराश. उन्हें पता है कि एग्जिट पोल्स भले ही कुछ भी हो, लेकिन एग्जिट पोल में वह ही जीतेंगे. गठबंधन के कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है. गठबंधन के कार्यकर्ता अब काउंटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं. उनके मुताबिक चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कई जगहों पर ठीक तरीके से काम नहीं किया. गठबंधन के कार्यकर्ता आखरी दम तक मतगणना केंद्रों पर डटे रहेंगे.


अगर सत्ता का दुरुपयोग कर मतगणना में धांधली नहीं की गई तो नतीजे बेहद चौंकाने वाले आएंगे और 4 जून को बीजेपी साफ हो जाएगी. इंडिया गठबंधन यूपी में 70 सीटें जीतने के साथ ही देश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा. प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की है और साथ ही वोट करने के लिए आम जनता को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन की तरफ से इस बार का चुनाव आम जनता ने लड़ा है.


टीम इंडिया की इस स्टार खिलाड़ी की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, CM योगी से लगाई न्याय की गुहार