'2027 विधानसभा चुनवा में सपा जीतेगी 350 सीटें', सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का दावा
UP Politics: समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में बेईमानी की थी.
Kanpur Dehat News Today: उपचुनाव की सरगर्मियां खत्म होने के बाद प्रदेश में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर विपक्षी दल योगी सरकार को लगातार घेर रही हैं. कानपुर देहात पहुंचे उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर जुबानी हमला बोला.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबकी समानता की बात नहीं करती है. श्याल लाल पाल ने दावा किया कि जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और फैसलों से नाराज है.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्याम लाल पाल सरकार से सवाल पूछा कि देश में गैर बराबरी, असमानता कहा से उत्पन्न हो रही है, इसकी असली वजह देश की शिक्षा व्यवस्था है. यहां पर अमीर और गरीब के लिए दो तरह की शिक्षा प्रणाली पर काम हो रहा है.
सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "अमीर का बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ा रहा है और गरीब का बच्चा सरकारी और हिंदी माध्यम में पढ़ाई कर रहा है. बीजेपी इस बात को जानती है कि सरकारी नौकरियों और अफसरों के पद पर ज्यादातर अमीर का बच्चा ही आसीन है. वही एडीएम और अधिकारी बन रहे हैं."
श्याम लाल पाल ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के समय में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से परीक्षा देने की व्यवस्था की गई, जिसका परिणाम है कि हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले गांव के बच्चे अधिकारी बन रहे हैं.
बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में बेईमानी की थी- श्याम लाल पाल
यूपी उपचुनाव का जिक्र करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में बेईमानी की थी. उन्होंने समाजवादी लोगों को धक्का देने का काम किया, लेकिन इसके बावजूद कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज की." उन्होंने कहा, "इन नतीजों ने बीजेपी को एहसास करा दिया है कि अगर निश्चित तारीख यानी कि 13 को उपचुनाव कराए जाते जो 9 में 9 सीटें इंडिया अलायंस जीत जाती. लेकिन इन्हों अपने फायदे के लिए तारीख आगे बढ़वा दी.
अखिलेश यादव को सीएम के सिंहासन पर विराजमान कराएंगे- श्याम लाल पाल
पाल ने दावा किया कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में योगी बाबा को हटाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के सिंहासन पर विराजमान कराएंगे. उन्होंने कहा, "उपचुनाव में जनता के फैसले और सहयोग के लिए सपा सभी को धन्यवाद करती है और भविष्य में होने वाले 2027 के चुनाव में सपा प्रदेश में 350 सीटें जीतेगी और बीजेपी को बड़ा झटका देगी."
यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कानपुर में जो दावे किए हैं, वह सरकार के लिए भविष्य में समस्या पैदा कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में और उपचुनाव में मिली जीत से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा हुआ है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत मामले में FIR, अजय राय ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने की ये अपील