UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा काशीराम की प्रतिमा के अनावरण पर बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के तंज भरे ट्वीट को लेकर सपा प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों कार्यकर्ताओं की भावना और इच्छा के अनुरूप साथ आई थी. जब गठबंधन हुआ तो बहुत सी पुरानी बातें एक गड्ढे में चली गई. मायावती और नेताजी ने मंच साझा किया, एक दूसरे का प्रचार किया. ऐसी परिस्थिति में उन पुरानी बातों का कोई विषय नहीं बचा. 


सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि बहुत सारे सपा और बसपा के पुराने साथ के लोग हैं, वह अखिलेश यादव के साथ काम कर रहे हैं. आज भी सपा और बसपा कार्यकर्ता उस गठबंधन की भावना से एक दूसरे से बातें, विचारधारा को शेयर ही नहीं करते बल्कि बीजेपी के अत्याचार, अन्याय के खिलाफ लड़ना भी चाहते हैं. जो भी बसपा की मजबूरी रही कि लोकसभा में अच्छी सीटें आने के बाद, 0 से 10 सीट हो जाने के बाद भी उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया.


सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा मुझे लग रहा है कि उन्हीं मजबूरियों में वो ट्वीट कर रहे हैं. वरना समाज को परिवर्तित करने में काशीराम का योगदान है उनका सम्मान कोई करता तो उसका स्वागत होना चाहिए. आज लोहिया जी, नेताजी का कोई स्वागत सम्मान करें, हम उसका सम्मान करेंगे.


बीजेपी पर जमकर बोला हमला
बीजेपी महिला मोर्चा के अनुसूचित जाति भोज के कार्यक्रम पर उदयवीर सिंह ने कहा कि एक तरफ ये आरक्षण खा जाएंगे तो दूसरी तरफ भोज की बात करेंगे. एक तरफ लोगों का अपमान कराएंगे, शासन प्रशासन से गाली दिलवा देंगे और दूसरी तरफ अब भोज का कार्यक्रम करेंगे. इसका कोई मतलब नहीं है. हर दल अपने हिसाब से सोचता है. सपा सोचती है कि जो पीड़ित, शोषित वर्ग है जिसे सामाजिक न्याय नहीं मिला, जिन्हें उनका हिस्सा नहीं मिला उन्हें सम्मान दिलाना चाहते हैं.


सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की एक रचना को हटाए जाने पर उदयवीर सिंह ने कहा कि किसी एक्सपर्ट कमेटी ने पहले उन कविताओं को रखा होगा. यह मनमर्जी से नहीं हो सकता कि आपकी जब इच्छा हुई आपने कुछ हटा दिया. कोई स्पष्टीकरण आना चाहिए. सरकार को शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम करना चाहिए, व्यक्तिगत इच्छा और अनिच्छा को नहीं शामिल करना चाहिए.


सपा के दो हिस्सों में बंटे नजर आने पर उदयवीर सिंह ने कहा कि एक जिले में सैकड़ों कार्यक्रम होते हैं, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं, चार-पांच जगह कार्यक्रम होते हैं तो हर कोई अपना कार्यक्रम कर सकता है. जिसको जैसे स्वागत करना है करें, बाहर के लोग बड़ा परेशान है. ना स्वामी प्रसाद मौर्य को दिक्कत है न मनोज पांडे को दिक्कत है, बाकी सब को दिक्कत हो रही है. किसने कार्यक्रम किया, कैसे किया वह लोग जाने. पार्टी एक है, झंडा एक है, साइकिल निशान है, इसी के नीचे सब है. निकाय चुनाव को लेकर उदयवीर सिंह ने कहा कि चुनाव है और यूपी में सभी चुनाव सपा और बीजेपी के बीच हो रहे हैं. जाहिर है लोग आएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष महत्वपूर्ण नेताओं से सलाह मशवरा करके निर्देश देंगे और पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें:-


Guest House Kand: क्या है गेस्ट हाउस कांड की कहानी? 2024 चुनाव से पहले मायावती और BJP ने अखिलेश यादव को घेरा