(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Samuhik Vivah Yojana: योगी सरकार ने कराया मुस्लिम बेटियों का निकाह, प्रयागराज में हुआ 15 सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह
Samuhik Vivah Yojana: सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए. दुल्हनों के खाते में सरकार की तरफ से 35 हज़ार रूपये अलग से डाले जाएंगे.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में तकरीबन डेढ़ हज़ार गरीब जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई. सामूहिक विवाह का यह आयोजन सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ. इस मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे. सामूहिक विवाह के इस आयोजन में कई मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की. इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए. दुल्हनों के खाते में सरकार की तरफ से 35 हज़ार रूपये अलग से डाले जाएंगे. शहरी इलाके के 164 जोड़ों की शादी तेलियरगंज रीजनल प्रिंटिंग सेंटर ग्राउंड पर कराई गई. अफसरों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डेढ़ हज़ार शादियों की संख्या प्रदेश में सबसे ज़्यादा है.
ग्रामीण इलाकों के जोड़ों का ब्याह ब्लाक मुख्यालयों पर हुआ. समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की योजनाओं का फायदा सभी को बराबर से मिल रहा है और इसी के ज़रिये सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का नारा भी सार्थक हो रहा है. मंत्री नंदी ने सभी जोड़ों को अपनी तरफ से भी उपहार दिए.
विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़े भी खासे उत्साहित नजर आए
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़े भी इस मौके पर खासे उत्साहित नजर आये. गरीबी के चलते जहां उनकी शादी में रुकावटें आ रही थी, वहीं सरकार की इस योजना से अब जीवन साथी पाकर पाकर वर और वधू दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. नव दम्पत्तियों ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए सीएम योगी और उनके अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर बरसे जेपी नड्डा, यूपी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
UP Free Ration: यूपी में गरीबों को मुफ्त मिलेगा 'दोगुना राशन', जानें- योजना के बारे में सब कुछ