UP News: सपा छोड़कर निषाद पार्टी में शामिल हुए संजय कश्यप समेत दो लोग गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?
समाजवादी पार्टी छोड़कर निषाद पार्टी में शामिल हुए संजय कश्यप समेत दो लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां जानें क्यों हुई है गिरफ्तारी?
हरदोई में हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर निषाद पार्टी में गए संजय कश्यप समेत दो लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवास विकास स्थित उनके घर से संजय कश्यप की गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारी मतगणना स्थल पर ईवीएम चेकिंग के मामले में हुई है.
दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाइयों ने मतगणना स्थल के बाहर ईवीएम सुरक्षा को लेकर काफी हंगामा किया था. अधिकारियों के साथ अन्य गाड़ियों की चेकिंग की थी. इस मामले में शहर कोतवाली में एडीएम के ड्राइवर ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा 100 सपा नेताओं पर दर्ज कराया था. चुनाव नतीजों के बाद सपा छोड़कर निषाद पार्टी में संजय कश्यप शामिल हुए हैं.
दरोगा की पोस्टिंग के लिए रिश्वत लेने का भी लग चुका है आरोप
संजय कश्यप पर इससे पहले दरोगा की पोस्टिंग को लेकर रिश्वत लेने का भी आरोप लग चुका है. यहां तक मामला थाने में पंजीकृत भी कराया गया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पूरे मामले में सुलह समझौता कराकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था. यही नहीं सपा नेता संजय कश्यप के खिलाफ बरेली की एक महिला ने भी नौकरी के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन राजनीतिक पकड़ के चलते संजय कश्यप इस मामले में भी जेल जाने से बच गए थे.
जानें क्या कहती है पुलिस?
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया 9 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मंडी में जाते समय अधिकारियों की गाड़ी चेक की जा रही थी जिस के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था कोतवाली शहर में इसमें प्राप्त वीडियो के आधार पर अन्य जो सूचनाओं के हिसाब से लोगों की तलाश की व पहचान की गई जिस के क्रम में दो व्यक्तियों को कोतवाली शहर द्वारा गिरफ्तार किया गया आगे भी कार्रवाई की जा रही है यह सपा से संबंधित है संजय कश्यप व एक अन्य व्यक्ति हैं.
इसे भी पढ़ें:
क्या उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना? जानें- क्या है सरकार की तैयारी