Sanskrit Shiksha Parishad Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर 3:00 बजे घोषित किया जाएगा. पहले यह परिणाम 9 जुलाई को घोषित होना था लेकिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षार्थी अपना परिणाम परिषद की वेबसाइट www.sanskriteb.gov.in पर देख सकेंगे . परीक्षा में लगभग 96,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
शनिवार को आने वाला था परिणाम
बात दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाना था. जिसे आज रविवार को घोषत किया जाएगा. यह निर्णय जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक के चलते लिया गया था. दरअसल, शुक्रवार को जापान के पीएम शिंजो आंबे को एक चुनाव प्रचार करते समय गोली मार दी गई थी. जिसके बाद देश में एक दिन का राष्ट्रिय शोक की भी घोषणा की गई थी.
प्रदेश के परिषद के सचिव
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव राधा कृष्ण तिवारी के शनिवार को यह बताया था कि परिणाम प्रथमा के अलावा पूर्व और उत्तर मध्यमा की प्रथम, द्वितीय वर्ष परीक्षाओं का आना है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा निदेशक और परिषद की अध्यक्ष सरिता तिवारी परिणाम घोषित करेंगी.
Mathura News: आम का जूस पीने के बाद दूल्हा समेत 25 बाराती हुए बेहोश, मथुरा से आगरा गई थी बारात