IUCTE Banaras Recruitment 2022: बनारस (Banaras) में फैकल्टी पदों (Banaras Faculty Recruitment 2022) पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां इंटर यूनिवर्सिटी फॉर टीचर एजुकेशन में वैकेंसीज (IUCET Faculty Recruitment 2022) निकली हैं. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी है. सेलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसलिए अगर आप भी आईयूसीटीई के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. लास्ट डेट आने में ज्यादा समय नहीं बाकी है.


कौन कर सकता है अप्लाई –
इंटर यूनिवर्सिटी फॉर टीचर एजुकेशन, बनारस में निकले इन पदों (IUCTE Banaras Faculty Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी की डिग्री हासिल की हो. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन और कितना है शुल्क –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क के रूप में देने पड़ेंगे. ये शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा. किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा.


कैसे करें अप्लाई -
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इंटर यूनिवर्सिटी फॉर टीचर एजुकेशन, बनारस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आयूसीटीई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – iucte.ac.in आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


कितनी मिलेगी सैलरी -
आईयूसीटीई के इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने की सैलरी इस हिसाब से मिलेगी. पे मैट्रिक्स लेवल 10 से लेवल 14 के मुताबिक हर महीने वेतन दिया जाएगा.


क्या है लास्ट डेट –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए थोड़ा ही समय बाकी है इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों और जरूरी योग्यता रखते हों, अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इन पदो पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 है.


यह भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स


Haryana: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI