एम्स, गोरखपुर में फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इम्प्लॉयमेंट न्यूज पेपर में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस गोरखपुर में रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत 105 फैकल्टी पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में कुछ समय के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी आवेदन आरंभ नहीं हुए हैं.
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई करने के लिए आपको एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aiimsgorakhpur.edu.in
अन्य जानकारियां –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि अभी इन पदों के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी नहीं हुआ है. नोटिस जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि समय-समय पर एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट उनसे न छूटे.
वैकेंसी डिटेल –
एम्स रायबरेली में फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 28 पद
एडिशनल प्रोफेसर – 22 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 23 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 32 पद
योग्यता –
इन पदों पर न्यूनतम योग्यता पदों के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा अलग-अलग पद पर आवेदन की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जानने के लिए आप नोटिस देख लें. ये भी जान लें कि पदों की संख्या में बदलाव संभव है ये सांकेतिक जानकारी है.
यह भी पढ़ें: