AIIMS Raebareli Senior Resident Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Raebareli Recruitment 2022) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों (AIIMS Raebareli Senior Resident Bharti 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां रेजिडेंसी स्कीम के तहत हो रही हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (UP Government Job) के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों वे एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में डिटेल पता कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन होंगे.
इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई –
एम्स रायबरेली में निकले इन पदों पर (AIIMS Raebareli Recruitment 2022) आवेदन 23 जुलाई से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2022 है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें वरना आपके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारियां पाने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – aiimsrbl.edu.in ये पद नॉन एकेडमिक के हैं.
क्या है योग्यता –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो जैसे एमडी/एमएस/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क और सैलरी –
एम्स रायबरेली के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्लूएस और ओबीसी कैटेगरी को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे. पीएच कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को लेवल 11 के हिसाब से महीने की 67,700 रुपए सैलरी मिलेगी. साथ में एलाउंस भी दिए जाएंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इस पते पर भेजें आवेदन –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको एम्स रायरबरेली की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसे भरें और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दें - वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, भर्ती प्रकोष्ठ, पहली मंजिल, मेडिकल कॉलेज भवन एम्स, मुंशीगंज, दलमऊ रोड रायबरेली, उत्तर प्रदेश, पिन – 229405.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI