Allahabad University Assistant Professor Recruitment 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) जल्द ही नये बदलाव देखेगी. जो काम यहां सालों से नहीं हुआ वो अब होने जा रहा है. यहां के राजनीति विज्ञान विज्ञाग (Allahabad University Political Science Department) में शिक्षक पदों पर भर्ती होगी. इस काम के लिए तैयारियां पूरी हैं जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. पॉलिटिकल साइंस विभाग में कुल 24 पदों पर भर्ती होगी.


इस विभाग में भी होगी भर्ती -
वहीं समाजशास्त्र विभाग (Allahabad University Sociology Department) में भी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होगी. बता दें कि साल 2003 के बाद से यहां के राजनीति विभाग में किसी प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई. करीब 19 साल बाद इन पदों पर नियुक्ति होने जा रही है.


इन डेट्स पर होगा इंटरव्यू –
राजनीति विज्ञान विज्ञाग में भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 7, 8, 9 और 10 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस दिन 24 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होंगे. वहीं समाजशास्त्र विषय के लिए इंटरव्यू का आयोजन 11 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा.


पॉलिटिकल साइंस विभाग में हैं मात्र पांच प्रोफेसर –
ये नियुक्तियां कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर हो रही हैं. इस बारे में डिपार्टमेंट के हेड और डीन सीडीसी प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि साल 2003 में आखिरी भर्ती हुई थी. इस साल प्रोफेसर पद पर चार, एसोसिएट प्रोफेसर पर पर एक-एक और असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों पर भर्ती हुई थी. इनमें से भी दो शिक्षकों की नियुक्ति दूसरी यूनिवर्सिटी में हो गई और दोनों ने यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी.


किसके कितने पद –
जिन 24 पदों पर भर्ती हो रही है उनमें से 15 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 7 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और दो पद प्रोफेसर के शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए सितंबर महीने की सात तारीख से इंटरव्यू शुरू होगा. ऐसी योजना है कि दो और विभागों में जल्द ही 54 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.


यह भी पढ़ें:


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकले 1033 पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई 


Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने लैब असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI