UP Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने का बढ़िया मौका, अपरेंटिस के पदों पर निकली है भर्ती, ये है योग्यता
BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद ने अपरेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानें कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
![UP Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने का बढ़िया मौका, अपरेंटिस के पदों पर निकली है भर्ती, ये है योग्यता UP Sarkari Naukri Bharat Electronics Limited Recruitment 2022 For 50 Apprentice Posts apply before 19 September UP Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने का बढ़िया मौका, अपरेंटिस के पदों पर निकली है भर्ती, ये है योग्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/a7dee33b882ca8d6fb79f024d53d981a1659889779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Electronics Limited Ghaziabad Apprentice Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद (Bharat Electronics Limited Ghaziabad) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां अपरेंटिस के पदों (BEL Ghaziabad Apprentice Recruitment 2022) पर भर्ती निकली है. ये पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हैं और इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी. ये कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (Ministry Of Defence) के अंतर्गत आती है और एक लीडिंग नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (BEL Ghaziabad Apprentice Bharti 2022) के माध्यम से कुल 50 पद भरे जाएंगे.
ये है आवेदन की लास्ट डेट –
बीईएल गाजियाबाद के अपरेंटिस पदों (Bharat Electronics Limited Apprentice Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2022 है. ये पद साल 2022-23 के लिए हैं. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन ट्रेड्स में होगी भर्ती –
ये पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडों में उपलब्ध हैं.
कैसे होगा चयन –
इन पदों के लिए चयन बीईएल गाजियाबाद द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत की योग्यता के आधार पर होगा. इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई –
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरकारी पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 19 सितंबर के पहले अप्लाई कर दें. कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है कि उनका इस वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको विस्तार से सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)