(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri Alert: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकले अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने का अंतिम दिन आज, तुरंत करें अप्लाई
BEL Ghaziabad Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद में निकले अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. अब तक न किया हो तो तुरंत कर दें अप्लाई.
Bharat Electronics Limited Apprentice Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद (Bharat Electronics Limited Ghaziabad) में कुछ समय पहले अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकली थी. इन पदों (BEL Ghaziabad Apprentice Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो तुरंत के तुरंत अप्लाई कर दें. आज यानी 19 सितंबर 2022 दिन सोमवार के बाद आपको आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हैं ये पद -
ये पद इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए हैं और इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी. ये कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (Ministry Of Defence) के अंतर्गत आती है और एक लीडिंग नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (BEL Ghaziabad Apprentice Bharti 2022) के माध्यम से कुल 50 पद भरे जाएंगे.
इन ट्रेड्स में होगी भर्ती –
ये पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडों में उपलब्ध हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन –
इन पदों के लिए चयन बीईएल गाजियाबाद द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत की योग्यता के आधार पर होगा. इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरकारी पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है कि उनका इस वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स
Haryana: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI