India Post GDS Recruitment 2022 For UP Circle: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए डाक विभाग (UP Post Office Jobs) में रोजगार (UP Government Job) पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. इंडिया पोस्ट ने यूपी सर्किल (India Post UP Circle Recruitment 2022) के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों (India Post GDS UP Recuitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां इंडिया पोस्ट की रिक्रूटमेंट ड्राइव (India Post Bharti 2022) के तहत निकली हैं जिनमें अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग संख्या में आवेदन मांगे गए हैं. इसी क्रम में यूपी से ग्रामीण डाक सेवक के 2500 से अधिक पदों (UP Gramin Dak Sevak Bharti 2022) पर भर्ती होगी.


इस वेबसाइट से करना है आवेदन –


इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक पदों (India Post Gramin Dak Sevak Bharti UP) के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट से आवेदन करना है - indiapostgdsonline.gov.in इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2519 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1189 पद अनारक्षित हैं.


जरूरी तारीखें –


ये भी जान लें कि इंडिया पोस्ट यूपी सर्किल के जीडीएस पदों पर आवेदन 02 मई से शुरू हो चुके हैं. इसलिए आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जून 2022 है.


ऐसे होगा सेलेक्शन –


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. सेलेक्शन दसवीं के अंकों के बेसिस पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. बाद में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा.


सैलरी और शुल्क –


ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों के लिए सैलरी 12,000 रुपए महीना है. जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर या डाक सेवक पदों के लिए सैलरी 10 हजार रुपए महीना तय की गई है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है.


डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर देखें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. सर्किल वाइज पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Job Alert: गुजरात में Multi-Purpose Health Worker के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Gujarat HC Bharti 2022: गुजरात हाईकोर्ट में प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर निकली वैकेंसी, एक लाख से अधिक होगी सैलरी