UP Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Recruitment 2022 Last Date Soon: मोतीलाल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Motilal Nehru National Institute of Technology Recruitment 2022) ने कुछ दिनों पहले असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड थ्री (Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Recruitment 2022) के पदों पर भर्तियां निकाली थी. यूपी इलाहाबाद (Allahabad, UP) के इस संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (MNNIT Recruitment 2022) पर आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इन पदों (UP Sarkari Naukri) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 जून है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में केवल चंद दिनों का समय बाकी है. इसलिए किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें.


इस तारीख के पहले करें हार्डकॉपी जमा –


मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (Motilal Nehru National Institute of Technology Assistant Professor Grade III Recruitment 2022 Allahabad) पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी हार्डकॉपी संस्थान में जमा करनी है. इसके लिए तारीख तय की गई है 07 जुलाई.


वैकेंसी डिटेल –


एमएनएनआईटी में निकले असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड थ्री पदों का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 145


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 10) – 30 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 11) – 47 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – (एकेडमिक लेवल 12) – 68 पद


मोतीलाल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में निकले असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड थ्री वैकेंसीज के अंतर्गत कुल 145 पद भरे जाएंगे.  


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एमएनएनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mnnit.ac.in


यह भी पढ़ें:


DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें 


Mumbai Job Alert: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI