राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने रिक्रूटमेंट 2021-22 के अंतर्गत 2900 से ऊपर विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upnrhm.gov.in
विभिन्न पदों पर होगी भर्ती –
रिक्रूटमेंट 2021-22 के अंतर्गत निकले एनएचएम यूपी की इन वैकेंसीज में लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि की भर्ती होगी. एनएचएम ने इस बाबत नोटिस भी जारी किया है. वहां से आप डिटेल्ड इंफॉर्मेशन पा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
एनएचएम यूपी में निकले इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कल यानी 18 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. यही नहीं इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 जनवरी 2022 है. अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.
नहीं देनी होगी कोई फीस –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ये जान लें कि इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी है. हालांकि जरूरी है कि कैंडिडेट के पास एक वैलिड पर्सनल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो. इस नंबर और आईडी को पूरे रिक्रूटमेंट के दौरान एक्टिव रखें.
कौन कर सकता है अप्लाई –
एनएचएम यूपी के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बात आयु सीमा की करें तो उनकी आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. ये टेस्ट कुल दो घंटे का होगा जिसमें दो सेक्शंस में से कुल 100 अंक के प्रश्न आएंगे. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: