UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप
NHM UP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश के 2900 से अधिक पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा. जानें कैसा होगा परीक्षा का प्रारूप.
![UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप UP Sarkari Naukri National Health Mission Up Recruitment 2021 for 2900 posts selection through entrance test know details about UP NHM CBT UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/d5f6ccb933b676bb2d083053d62d65e7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने 2900 से ऊपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इनके लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. एनएचमएम यूपी इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, एसटीएस, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा.
आवेदन करने के लिए आपको एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – upnrhm.gov.in
सीबीटी परीक्षा के माध्यम से होगा चयन –
आवेदन करने के साथ ही कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पास करने की तैयारियां भी शुरू कर दें. इन पदों पर भर्ती सीबीटी टेस्ट यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगी.
परीक्षा यूपी के बड़े शहरों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए आपको सेंटर आवेदन के समय ही चुन लेना है. बाद में सेंटर बदलने की अनुमति नहीं होगी. ये भी याद रहे कि सेंटर पर जाकर सीबीटी परीक्षा देने का खर्च कैंडिडेट को खुद करना होगा.
परीक्षा प्रारूप –
- एनएचएम यूपी के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) का आयोजन दो घंटे के लिए किया जाएगा.
- परीक्षा एक ही सिटिंग में आयोजित की जाएगी और कुल 100 अंकों की होगी.
- इसमें सेक्शन वन में 80 अंक के प्रश्न आएंगे और सेक्सन टू में 20 अंक के प्रश्न.
- सेक्शन वन में प्रोफेशनल नॉलेज (डिसिप्लिन/डोमेन संबंधित) प्रश्न पूछे जाएंगे.
- सेक्शन टू में जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से प्रश्न आएंगे.
- परीक्षा में किसी प्रकार कि निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- जिन प्रश्नों को छोड़ा जाएगा उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
- पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)