NHM UP Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में 12वीं पास के लिए निकले 2980 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख पास, जल्द करें अप्लाई
National Health Mission UP Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में निकले 2980 पदों पर आवेदन के बचे हैं दो ही दिन. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने कुछ समय पहले 2980 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों पर काफी समय से भर्ती चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. अगर इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. यूपी एनएचएम के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 फरवरी 2022 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लैब टेक्नीशियन, सुपरवाइजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि कई पदों को भरा जाएगा. यूपी एनएचएम के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upnrhm.gov.in
वैकेंसी डिटेल –
यूपी एनएचएम में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.
लैब टेक्नीशियन - 2347 पद
सीनियर लैब टेक्नीशियन – 48 पद
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर – 293 पद
एसटीएलएस – 202 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
एनएचएम यूपी के लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. बाकी पदों के लिए ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों पर चयन परीक्षा के आधार पर होगा.
विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां दिया नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: