राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने एसटीएस और एसएलएस समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 2900 से ऊपर पद भरे जाएंगे. अगर आप भी यूपी एनएचएम के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएनएचएम की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - upnrhm.gov.in
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से लैब टेक्नीशियन, सुपरवाइजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि बहुत से पदों को भरा जाएगा, जिनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
ये है शैक्षिक योग्यता-
यूपी एनएचएम के इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ये अर्हता सभी पदों के लिए नहीं है और कुछ पदों पर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ही अप्लाई करने के योग्य हैं.
बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
क्या है आयु सीमा -
बात आयु सीमा की करें तो आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों पर सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, सीबीटी के आधार पर होगा.
ऑनलाइन होंगे आवेदन -
यूपी एनएचएम के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
आवेदन की अंतिम तारीख -
ये भी जान लें कि यूपी एनएचएम के 2980 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 फरवरी 2022 है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो अंतिम समय का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
यह भी पढ़ें: