UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में अब उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है इसके तहत समूह ग के पदों पर होने वाली भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा वहीं समूह ख की सीधी भर्ती के रिक्त होने वाले पदों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ,प्रयागराज के माध्यम से भरा जाएगा. यूपी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से ये लिए फैसला लिया है.


उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव परिवहन एक वेंकेटश्वर लू ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा इस बदलाव के लिए नियमावली में संशोधन करते हुए जल्द ही शासकीय आदेश जारी कर दिया जायेगा. कैबिनेट ने समूह ग के पदों के संबंध में शैक्षिक अर्हता, आयु संशोधन व पदनाम परिवर्तन के संबंध में शासकीय आदेश जारी किए जाने को मंजूरी दे दी है.


गैस सिलेंडर की तरह हर महीने बदलेगा बिजली का रेट! यूपी में नियम बदलने की तैयारी


UPSSSC करेगा भर्ती
आपको बता दें कि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में इस वक्त समूह क के 61 पद हैं. समूह ख के 187 पद हैं और समूह ग के 19143 पद हैं. अभी तक समूह ख के पदों पर यूपीएसएसएससी के जरिए भर्ती होती थी,एल. इसमें सहायक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (वाणिज्य) के जैसे पद होते हैं. अभी यह भर्ती यूपीपीएससी के जरिए होगी. इसी तरीके से समूह ग के पदों पर अभी तक भर्ती निगम के चयन बोर्ड द्वारा होती थी जिसमें कि स्टेशन प्रभारी , मैकेनिक चालक, परिचालक आदि पद होते हैं अब यह भर्ती यूपीएसएसएससी करेगा.


इस कैबिनेट बाई सरकुलेशन से अन्य भी कई चीजों को मंजूरी मिली है जिसमें पंचायती राज विभाग को राज्य वित्त आयोग की लगभग 100 करोड़ की धनराशि कर्मचारियों को वेतन मानदेय और अन्य व्यय के लिए दी गई है. उन्नाव में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी खोले जाने को मंजूरी दी गई है. ग्रेटर नोएडा में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा का दूसरा परिसर खोलने की अनुमति दी गई है. गौ सेवा आयोग में एक उपाध्यक्ष और एक सदस्य बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. पीसीडीएफ के दो प्लांट के उच्चीकरण को मंजूरी दी गई है. पेयजल योजनाओं के लिए मुक्त जमीन देने की मंजूरी दी गई है.