UP Sarkari Naukri: APS अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, पीएसएसी ने फिर बढ़ाई आवेदन की तारीख, जल्दी करें चेक
Prayagraj News: लोकसेवा आयोग ने एपीएस परीक्षा-2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि में एक बार फिर परिवर्तन किया है. आयोग ने आवेदन की तिथि 16 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई है.
UPPSC News: उत्तर प्रदेश (Utttar Pradesh) में प्रतियोगी परीक्षाओं (Competition Exam) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज आई है.अपर निजी सचिव (एपीएस) परीक्षा- 2023 और सीधी भर्ती परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाई गयी है. लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है.
16 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
नई अपडेट के मुताबिक अभ्यर्थी 16 नवंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के सर्वर पर बढ़े लोड के कारण तिथि बढ़ाई गई है. ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकें. अबतक 10 लाख से अधिक आवेदक ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं. लोकसेवा आयोग ने एपीएस के 328 पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था. जिनके लिए आवेदन ओटीआर नंबर के माध्यम से ही होना था. ओटीआर नंबर मिलने के बाद आसानी से आवेदन हो जाता है, तमाम अभ्यर्थियों ने ओटीआर में पंजीकरण नहीं कराया था. भर्ती आई तो ओटीआर के लिए भीड़ बढ़ गई.
अबतक तीन बार बढ़ाई गई तिथि
इन सभी पदों पर आवेदन के लिए 19 अक्टूबर लास्ट तारीख तय की गई थी. लेकिन सर्वर प्रॉब्लम होने के कारण समय पर आवेदन नहीं हो पाएं. आयोग ने अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले आवेदन की तिथि पहले 26 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी. ऐसे ही सीधी भर्ती से कई विभागों में 84 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई थी. इसकी अंतिम तिथि 26 अक्टूबर थी लेकिन उसे बढ़ाकर दो नवंबर की गई थी. परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि सीधी भर्ती के अभ्यर्थी 23 नवंबर की शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन में किए गए दावे के सापेक्ष सभी शैक्षिक अभिलेख स्वप्रमाणित करते हुए हार्ड कापी आयोग में व्यक्तिगत या डाक के माध्यम से जमा कर दें.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: दिल्ली ही नहीं यूपी के भी इन शहरों में सांसों का संकट, नोएडा में हालात गंभीर, जानें- अपने जिले का हाल