UP Sarkari Naukri: यूपी में हर साल होगी इतने Home Guard पदों पर भर्ती, इस योजना के तहत मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
UP Home Guard Bharti 2022: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. अब यूपी में हर साल 12,000 होम गार्ड पदों पर भर्ती होगी. यही नहीं महिलाओं को अलग से आरक्षण भी मिलेगा.
![UP Sarkari Naukri: यूपी में हर साल होगी इतने Home Guard पदों पर भर्ती, इस योजना के तहत मिलेगा स्वास्थ्य बीमा UP Sarkari Naukri UP Government To Recruit 12,000 home guards every year Women candidates to get reservation too UP Sarkari Naukri: यूपी में हर साल होगी इतने Home Guard पदों पर भर्ती, इस योजना के तहत मिलेगा स्वास्थ्य बीमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/9a2f7ca01e679d22a78d3cf98745d27e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Government To Recruit 12,000 Home Guards Every Year: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (UP Government Job) की भरमार होने वाली है. यूपी का होम गार्ड विभाग (UP Home Guard Department Recruitment 2022) युवाओं के लिए रोजगार (UP Sarkari Naukri) का बढ़िया अवसर लेकर आया है. अब उत्तर प्रदेश में हर साल 12,000 पदों पर होम गार्ड्स (UP Home Guard Recruitment 2022) की भर्ती होगी. यही नहीं कुल सीटों में से 20 प्रतिशत सीटें महिलाओं (UP Home Guard Female Candidates Recruitment 2022) के लिए आरक्षित रहेंगी. यानी कुल संख्या का कुछ प्रतिशत ऐसा होगा जो केवल महिला कैंडिडेट्स द्वारा भरा जाएगा.
इतने पद मिलेंगे महिलाओं को -
अगर कुल संख्या के हिसाब से बात करें तो यूपी में अगले चार सालों में 48 हजार होम गार्ड पदों (Uttar Pradesh Home Guard Recruitment 2022) पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, जिसमें से 20 हजार महिला उम्मीदवार होंगी. यूपी में कुल 1,18,348 पदों पर होमगार्ड्स की नियुक्ति होनी है. इतने पद स्वीकृत हो चुके हैं.
इतने कैंडिडेट्स होंगे रिटायर –
उत्तर प्रदेश में केवल होम गार्ड के पदों पर भर्ती नहीं होनी है बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले चार साल में 15,700 होमगार्ड रिटायर भी हो जाएंगे. कुल स्वीकृत पदों में से 34000 पद अभी खाली हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं भी –
बता दें कि 6 महीने की नई कार्य योजना के तहत अब होम गार्ड्स को वीकली ऑफ और ड्यूटी भत्ता बढ़ाकर मिलेगा. यही नहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत अब इनका स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगा. महिलाओं को मातृत्व अवकाश भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं अब उन्हें रोज के 150 रुपए भत्ता देने की योजना है जो पहले 30 रुपए प्रतिदिन था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)