UP Lekhpal Recruitment 2022 Notification To Release Soon: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए लेखपाल पद (UP Lekhpal Bharti 2022) पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Recruitment 2022) के माध्यम से भरे गए पदों के अलावा भी यूपी में करीब साढ़े चार हजार पदों पर रिक्तियां (UP Sarkari Naukri) निकली हैं. जल्द ही इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


क्या है इन भर्तियों के निकलने का कारण -


ये भर्तियां (Uttar Pradesh Lekhpal Recruitment 2022) निकलने का कारण ये है कि इस साल 4443 लेखपालों का प्रमोशन हो गया है और उन्हें राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनाती दे दी गई है. इससे जो पद खाली हुए हैं इन्हें ही भरने की तैयारी है.


यूपी में इतने पद हैं लेखपाल के –


बता दें कि यूपी में लेखपाल के कुल 30827 पद हैं. रेवेन्यू काउंसिल ने सेलेक्शन ईयर 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लेखपालों को इस साल प्रोन्नत करके रेवेन्यू इंस्पेक्टर का पद दे दिया. ऐसा 1222 कैंडिडेट्स के साथ हुआ. ये होने के बाद राज्य में लेखपाल के 19509 पद भर लिए गए जबकि 11328 पद तब भी खाली रह गए.


इतनों का हुआ भर्ती परीक्षा से चयन –


इन 11328 पदों में से 8085 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा करा चुका है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो भी जाती है, तब भी 3243 पद खाली रहेंगे. इस बीच रेवेन्यू काउंसिल ने 1221 और लेखपालों को रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर पिछले अगस्त में प्रमोट कर दिया. इस प्रोंशन के बाद अब लेखपाल के 4463 पद खाली रह गए हैं. बता दें कि लेखपाल का कैडर डिवीजनल कैडर है.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस बारे में आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने सभी मंडलायुक्तों से कहा है कि चयन वर्ष 2020-21 व 2021-22 के साथ ही चयन वर्ष 2022-23 का अधियाचन भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाना है.  इसलिए मंडल में लेखपाल पद की कुल रिक्तियों के आधार पर अधियाचन राजस्व परिषद को जल्दी से जल्दी उपलब्ध करा दिया जाए.


यह भी पढ़ें:


BPSC Recruitment 2022: बिहार हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों के लिए फिर से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई


UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल में निकले 1200 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, पढ़ें नया शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI