UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
UP Lekhpal Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेस सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने यूपी लेखपाल परीक्षा और सप्लाई इंस्पेक्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये हैं नई तारीखें.
UP Lekhpal & Supply Inspector Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC Exams 2022) ने रेवेन्यू एकाउंटेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम और कंबाइंड सीनियर/लोअर असिस्टेंट और सप्लाई इंस्पेक्टर पदों (UP Government Job) के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. यूपी कमीशन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जून 2022 के आयोजित होनी थी जो अब 24 जुलाई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार सप्लाई इंस्पेक्टर परीक्षा और कंबाइंड लोअर/सीनियर क्लास असिस्टेंट परीक्षा 29 जून 2022 को आयोजित होनी थी जो अब 17 जुलाई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इतने पदों पर होनी है भर्ती –
यूपी की ये एक बड़ी परीक्षा है. उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए जब कैंडिडेट्स ने आवेदन किए तो उनमें से 247667 कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेखपाल परीक्षा के लिए कुल 1390305 आवेदन आए थे.
इस वेबसाइट पर देखें डिटेल्स –
यूपी की इन परीक्षाओं के बारे में डिटेल में जानकारी पाने या कोई भी नया अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेस सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
ये भी जान लें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा में केवल वही कैंडिडेट्स भाग ले पाएंगे जिन्होंने पीईटी परीक्षा पास की होगी. मुख्य परीक्षा का कैंडिडेट्स को बहुत लंबे से इंतजार है. हालांकि नई तारीखें जारी होने से कैंडिडेट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI