UP Lekhpal Vacancy 2022: आठ हजार से ज्यादा लेखपाल पदों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें- भर्तियों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां
UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया. ऑनलाइन करना है अप्लाई. जानें अन्य अहम जानकारियां.

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 8085 पद भरे जाएंगे और इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
ये भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए केवल वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने यूपी पीईटी परीक्षा पास कर ली है और जिनके पास पीईटी परीक्षा का वैलिड स्कोर है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2022 है.
इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं और सेलेक्ट होने पर उन्हें महीने के करीब 20,000 रुपए सैलरी मिलेगी. जानते हैं लिखित परीक्षा की तैयारी के विषय में.
लिखित परीक्षा की तैयारी ऐसे करें –
इस बचे समय में अपनी तैयारी पक्की करने के लिए कैंडिडेट्स को जमकर प्रैक्टिस करनी चाहिए. इसके लिए पिछले सालों के प्रश्न-पत्र हल करें.
प्रश्न-पत्र कैसे हल करना है, किस सेक्शन को कितना समय देना है और किस प्रश्न पर कितना समय खर्च करना है, ये सब आपको तय करना होगा. इसके लिए स्ट्रेटजी बनाएं.
किसी भी विषय को कम न समझें -
किसी भी विषय को इग्नोर न करें क्योंकि हिंदी, मैथ्, जनरल नॉलेज और रूरल डेवलेपमेंट चारों विषयों से बराबर अंकों के प्रश्न आएंगे. पेपर हल करते समय जो आता है उसे पहले कर लें और जहां समय लगना हो उसे बाद के लिए रखें. परीक्षा के विषय में सिलेबस से लेकर आवेदन तक किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

