UP Job Alert: सैनिक स्कूल मैनपुरी में निकली वैकेंसी, जानें- कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट?
Sainik School Mainpuri Bharti 2022: मैनपुरी उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं. जानें क्या है आवेदन की आंतिम तारीख.
Sainik School Mainpuri Recruitment 2022: सैनिक स्कूल मैनपुरी (Sainik School Mainpuri) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वे युवा जो सैनिक स्कूल में नियुक्ति (Sainik School Jobs) चाहते हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Sainik School Mainpuri Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 14 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए दसवीं, बारहवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट तक अप्लाई कर सकते हैं. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आवेदन की अंतिम तारीख 21 मार्च 2022 है. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे जिसके लिए सैनिक स्कूल मैनपुरी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है -
वैकेंसी विवरण –
सैनिक स्कूल मैनपुरी में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है –
अकाउंटेंट – 1 पद
सामान्य कर्मचारी - 5 पद
टीजीटी हिंदी – 1 पद
आर्ट मास्टर – 1 पद
संगीत शिक्षक – 1 पद
कार्यालय अधीक्षक – 1 पद
लाइब्रेरियन – 1 पद
लैब असिस्टेंट (रसायन विज्ञान) – 1 पद
काउंसलर – 1 पद
पीटीआई/पीईएम-कम-मैट्रन - 1 पद
नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला) – 1 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा अलग-अलग पद के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर कहना हो तो यहां निकली भर्तियों के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास और संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
अन्य जरूरी जानकारियां –
एप्लीकेशन फॉर्म मैनपुरी जिला परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.mainpuri.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. भरा हुए एप्लीकेशन अटेस्टेड फोटोकॉपीज के साथ और डिमांड ड्राफ्ट लगाकर नीचे बताए पते पर भेजना है. डिमांड ड्राफ्ट 500 रुपए का बनेगा. आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रुपए शुल्क तय किया गया है. स्कूल का पता है - प्राचार्य, सैनिक स्कूल मैनपुरी, ग्राम- नउनेर खर्रा, आगरा रोड, तहसील- सदर मैनपुरी, जिला-मैनपुरी, उत्तर प्रदेश – 205119. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: