UP Police Radio Cadre Recruitment 2022 Notification Soon: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस (UP Police) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सामने जल्द ही रोजगार का बढ़िया अवसर उपलब्ध होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Vacancies) में करीब ढ़ाई हजार पदों पर भर्ती निकलने वाली है. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया (UP Police Radio Cadre Recruitment 2022) शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया को कौन संचालित कराएगा इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रिक्रूटमेंट एजेंसी को चुनने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है.


इतने पदों को भरा जाएगा –


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक पुलिस रेडियो संवर्ग यानी रेडियो कैडर में करीब ढ़ाई हजार पदों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 120 पद कर्मशाला कर्चारी के, 1374 पद सहायक परिचालक के और 936 पद प्रधान परिचालकों के लिए तय किए गए हैं. हालांकि ये सांकेतिक जानकारी है जिसमें बदलाव संभव है.


कैसे होगा चयन –


इन तीनों पदों पर ओमएमआर बेस्ड ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी. जो कैंडिडेट्स परीक्षा पास कर लेंगे उनका ही सेलेक्शन फाइनल होगा. भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के जरिए रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन (RFQ) जारी कर दिया है. इससे संबंधित क्वैरी 26 सितंबर 2022 तक मांगी गई है. आगे की योजना की बात करें तो कार्यदायी संस्था के लिए सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक टेंडर लिए जाएंगे.


इस कोटे में भी होगा कैंडिडेट्स का चयन –


भर्ती बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे के आरक्षी के 23 पदों में से 11 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कर लिया है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन्हें रिक्रूट किया जाएगा. इस संबंध में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और केवल ऑफीशियल वेबसाइट पर दी जानकारी को ही सच मानें.  


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Jobs: हरियाणा में जल्द होगी 12 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती, केवल HTET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका


MPPSC Exams 2019: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, फिर से आयोजित होगी 2019 की मेन्स परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI