UP Police SI & ASI DV & PST Round Result Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों (UP Police SI & ASI Result 2022) के लिए हुए डीवी राउंड और पीएसटी राउंड के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पुलिस की एसआई और एएसआई (UP Police Recruitment Exam 2022) परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UP Government Job) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in


इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन –


उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए हुए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (UP Police SI & ASI Result 2022) के नतीजों में कुल 4928 कैंडिडेट्स को पास घोषित किया गया है. ये उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं कि सूची में उनका नाम है या नहीं.


अब होगा कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट –


जिन कैंडिडेट्स ने डीवी और पीएसटी राउंड पास कर लिया है उन्हें अब कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते तक किया जाएगा. इतना ही नहीं एएसआई कांफिडेंशियल पदों के लिए इसके बाद स्टेनोग्राफी टेस्ट भी देना होगा.


वैकेंसी डिटेल –


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 295 पद, सब इंस्पेक्टर (कांफिडेंशियल) के 32 पद, सब इंस्पेक्टर क्लर्क के 624 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्कल विजिलेंस) के 20 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एकाउंट्स) के 358 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 04 और 05 दिसंबर 2021 के दिन किया गया था.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर 


Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस में निकले हेड कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI