उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छा अवसर सामने आया है. यहां हेड ऑपरेटर और असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 2310 पद भरे जाएंगे. अगर इन पदों को अलग-अलग करके बात करें तो इनमें 1374 पद असिस्टेंट ऑपरेटर के और 936 हेड ऑपरटेर के हैं.
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uppbpb.gov.in
क्या है अंतिम तारीख –
उत्तर प्रदेश पुलिस के इन पदों पर आवेदन जारी हैं और इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम समय का इंतजार किए बिना आवेदन कर दें.
शैक्षिक योग्यता –
यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का साइंस विषयों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है.
अगर आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है. जबकि हेड ऑपरेटर पद के लिए 20 से 28 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: