उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 2310 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 और हेड ऑपरटेर के 936 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - uppbpb.gov.in
ऑनलाइन करना है आवेदन –
यूपीपीआरपीबी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए बारहवीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है.
वैकेंसी डिटेल –
असिस्टेंट ऑपरेटर – 1374 पद
हेड ऑपरेटर – 936 पद
योग्यता –
यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है. असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स और मैथ्स विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है.
हेड ऑपरेटर पद के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/आईटी/मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास किया हो.
आयु सीमा –
असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच हो. उसी तरह हेड ऑपरेटर पद के लिए 20 से 28 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
यूपी पुलिस के इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 400 रुपए तय किया गया है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं. असिस्टेंट ऑपरेटर पद के नोटिस के लिए यहां क्लिक करें और हेड ऑपरेटर पद के नोटिस के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: