UPPRPB UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Recruitment 2022) में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पास गई है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बाद अब तक आपने किसी कारण से अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए मात्र चार दिन बचे हैं. यूपी पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2022 है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board) इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2430 पद भरेगा.
वैकेंसी विवरण -
यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374, हेड ऑपरटेर के 936 पद और वर्कशॉप स्टाफ के 120 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - uppbpb.gov.in
क्या है शैक्षिक योग्यता –
यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क और सैलरी –
यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 400 रुपए तय किया गया है. अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी. ये भी पद के हिसाब से अलग है. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: