UP Police SI Bharti: यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती परीक्षा को लेकर आई ये जरूरी खबर, आपने पढ़ी क्या?
UP Police SI & ASI Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती परीक्षा में फेक सर्टिफिकेट न लगाने को लेकर कैंडिडेट्स को चेताया है. जानें पूरा मामला.
UPPRPB Releases Important Notice For UP Police SI & ASI Exams 2022: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में एसआई और एएसआई (UP Police SI & ASI Recruitment 2022) पदों पर भर्तियां निकली थी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है जिसका रिजल्ट (UP Police SI & ASI Result) भी घोषित हो गया है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, जिसमें से 5080 उम्मीदवारों को अगले राउंड यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए चुना गया है. इसी राउंड के लिए बोर्ड ने नोटिस जारी किया है.
क्या है मामला -
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) को शिकायतें मिली हैं कि कुछ कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं के लिए जाली सर्टिफिकेट लगाकर अपनी योग्यता सिद्ध करना चाह रहे हैं. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड ने जरूरी सूचना प्रेषित की है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) सीधी भर्ती 2020 के लिए हैं.
एप्लीकेशन होगा रद्द और होगी कार्यवाही –
ऐसे कैंडिडेट्स जो फर्जी संस्थानों से सर्टिफिकेट बनवाकर लगवा रहे हैं उन्हें बोर्ड ने चेताया है कि ऐसा करते पाए जाने पर न केवल उनका एप्लीकेशन रद्द कर दिया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जाएगा. इसलिए ऐसी कोई हरकर न करें जिससे वे परेशानी में पड़ जाएं.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि, यूपी के कुछ गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूपी पुलिस के एसआई और एएसआई पदों के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बना रहे हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अगर उनका सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नहीं हुआ तो उनके और संस्थान दोनों के खिलाफ लीगल एक्शन होगा. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: