उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कॉन्सटेबल और फायरमैन के पदों पर बंपर भर्ती की सूचना प्रकाशित की जा सकती है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को आयोजित करने के लिए विभिन्न कंपनियों से टेंडर इनवाइट किए हैं. इस बाबत जारी आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमोशन बोर्ड कॉन्सटेबल के 26,382 और फायरमैन के 171 पदों पर भर्ती करेगा. इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए आप यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – uppbpb.gov.in
अभी इन भर्तियों के बाबत नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है लेकिन इन भर्तियों के आयोजन के लिए विभिन्न कंपनियों से टेंडर इनवाइट किए गए हैं. इस संबंध में जारी नोटिस आप यूपीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. एक बार टेंडर का प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद इस संबंध में भर्तियों का नोटिस रिलीज किया जाएगा.
इस तारीख के पहले भेजने हैं टेंडर –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार रिक्रूटमेंट प्रॉसेस को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक कंपनियां 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकती हैं जिसके बाद टेक्निकल बिड खोली जाएगी. जिस कंपनी का सेलेक्शन ये रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए होगा वह भर्तियों की घोषणा से लेकर रिजल्ट प्रकाशित होने तक पूरी जिम्मेदारी संभालेगी.
ऐसे होगा चयन –
यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल और फायरमैन के पदों पर चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इशमें ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेसन, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट शामिल है. हर स्टेज पर कैंडिडेट्स शॉर्ट लिस्ट होंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: