UP PCS Prelims Exam 2022: कुछ ही देर में शुरू होगी यूपी पीसीएस प्री परीक्षा, 28 जिलों के इतने केंद्रों पर होगा एग्जाम
UPPSC PCS Prelims Exam 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आज यानी 12 जून को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जानिए- क्या है तैयारी.
Uttar Pradesh Public Service Commission PCS Prelims Exam 2022 Today: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS Exam 2022) द्वारा आज यानी 12 जून 2022 दिन रविवार को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा (UPPSC PCS Prelims Exam 2022) का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में करीब 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. कमीशन (UPPSC PCS Exam 2022 Today) द्वारा परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है और यूपी कंबाइंड स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेस प्रिलिमिनेरी एग्जाम जिसे पीसीएस (Uttar Pradesh PCS Pre Exam 2022) के नाम से ज्यादा जानते हैं का आयोजन आज 28 जिलों में किया जाएगा. इसके लिए आयोग ने 1303 केंद्र बनाए हैं. ये जानकारी यूपीपीएससी सचिव जगदीश (UPPSC Secretary Jagdish) द्वारा साझा की गई.
वैकेंसी में हो सकता है बदलाव –
इस बारे में जानकारी आगे बढ़ाते हुए यूपी पीएससी सचिव जगदीश (UP PSC Secretary) ने कहा कि यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2022) के माध्यम से करीब 350 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें से 39 पद एसडीएम के, 93 डिप्टी एसपी के और 36 पद बीडीओ के ऑफर (UP Government Job) पर हैं. इन पदों (UP Sarkari Naukri) की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
कुछ ही देर में शुरू होगी परीक्षा –
यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन दो सेशंस में होगा. पहला सेशन होगा सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक. दूसरा सेशन होगा दोपहर में 2.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक. इस प्रकार परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही समय बचा है. एग्जाम सेंटर में 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा से दस मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. समय का विशेष ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें:
UP Sarkari Naukri: यूपी लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर निकाली भर्ती, लाखों में होगी सैलरी, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI