UPHESC Results 2022: उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट्स से करें चेक
UPHESC Assistant Professor Result: उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विसेस कमीशन द्वारा सहायक प्रोफेसर राजनीति शास्त्र और चित्रकला पदों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
Uttar Pradesh UPHESC Assistant Professor Result 2022 Declared: यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (UPHESC Recruitment 2022) के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट (UPHESC Assistant Professor Result 2022) जारी कर दिया है. ये रिजल्ट असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र और चित्रकला पदों (UP Assistant Professor Political Science & Drawing Result 20220 के लिए जारी हुआ है. नतीजों (UPHESC Results 2022) के द्वारा साफ हुआ है कि इन विषयों के सहायक प्रोफेसर पदों (UP Sarkari Naukri) पर कुल 113 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.
किस विषय के कितने पद -
जिन 113 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इनमें से राजनीति शास्त्र के 109 पद और चित्रकला के चार पद शामिल हैं. बता दें कि इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 05 से 19 जुलाई 2022 के बीच किया गया था.
इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –
यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uphesc.org इसके साथ ही यूपीएचईएससी के पोर्टल पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं, जिसका पता है – uphesc2021.co.in.
अब है डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की बारी –
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की पीडीएफ देख सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स का चयन हुआ है उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन कराना होगा. इसके लिए भी आयोग द्वारा तारीख तय कर दी गई है. ये कार्य रिजल्ट घोषित होने के 21 दिन के अंदर यानी 11 अगस्त 2022 तक पूरा कराना है.
जो कैंडिडटे्स इस तारीख के अंदर दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा नहीं कर पाते हैं उनका चयन जोकि अभी प्रोविजनल कैटेगरी में है, कैंसिल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI