उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जेई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने के इच्छुक हों वे यूपी एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. यूपीपीसीएल ने इस बाबत नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस देखने के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upenergy.in


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2022 से शुरू होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 तय की गई है. इस महीने के अंत तक अप्लाई कर दें वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


योग्यता –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री हो. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 826 रुपए शुल्क के रूप में देने हैं. पीएच श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. शुल्क नेट बैंकिंग के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है. परीक्षा की सांकेतिक तिथि फरवरी 2022 के दूसरे हफ्ते में बतायी जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2022: मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने लखनऊ कैम्पस और मॉडल स्कूलों के लिए टीचिंग पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल 


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल