UPPSC ACF/RFO Mains Admit Card 2021 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (UPPSC ACF & RFO Exams 2021) परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा के हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीएससी की एसीएफ या आरएफओ परीक्षाएं (UPPSC ACF & RFO Admit Cards 2021) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uppsc.up.nic.in
इस तारीख को होंगी परीक्षाएं –
यूपीपीएससी की एसीएफ और आरएफओ (UPPSC ACF & RFO Exams 2021) परीक्षाएं 03 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी. एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 के बीच होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा UPPSC ACF/RFO Mains Admit Card 2021. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद जो पेज खुले उस पर अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउलनोड कर लें.
- चाहें तो भविष्य के लिए एक फोटोकॉपी भी निकालकर रख सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: