UPPSC PCS Exam 2022: उत्तर प्रदेश PCS परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
UPPSC PCS 2022 Registration: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 16 अप्रैल 2022 है. इस वेबसाइट से ऐसे भरें फॉर्म.
UPPSC PCS 2022 Application Ends Today: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस (पीसीएस) परीक्षा 2022 (UPPSC PCS Exam 2022) के लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका आज है. आज यानी 16 अप्रैल दिन शनिवार के बाद इस परीक्षा (UP Government Job) के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो उत्तर प्रदेश पीसीएस (Uttar Pradesh PCS Exam 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
कौन कर सकता है अप्लाई –
यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 (UP PCS Exam 2022) के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री ली हो.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे करें अप्लाई –
- यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - “APPLY FOR ADVT.NO. A-2/E-1/2022, COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM.-2022”. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उस पर Apply बटन पर क्लिक करें.
- अब नये पेज पर रजिस्टर करें, आवेदन शुल्क भरें और सभी जरूरी डिटेल्स भरन के बाद सबमिट का बटना दबा दें.
- अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट लेना न भूलें.
यह भी पढ़ें: