UPPSC PCS Admit Card 2022 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC PCS Exam 2022) ने यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPPSC PCS Prelims Exam 2022) के एडमिट कार्ड (UPPSC PCS Prelims Exam Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS Exam 2022 Admit Card Released) के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रिंटेड आईडी और एक वैलिड फोटो आईडी साथ ले जानी है.


इस तारीख पर होगी परीक्षा –


उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS Exam 2022 Admit Card) का आयोजन 12 जून 2022 दिन रविवार को किया जाएगा. परीक्षा (UP Sarkari Naukri) दो शिफ्टों में होगी. सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे तक. परीक्षा आयोजन के लिए राज्य के 28 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-2/E-1/2022 COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM-’ इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, वैरीफिकेशन कोड आदि डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड.


यह भी पढ़ें:
UPJEE 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें घोषित, इस डेट पर जारी होगा एडमिट कार्ड 


PSPCL Recruitment 2022: पंजाब बिजली विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1690 पदों के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI