Uttar Pradesh UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरी (UP Government Job) की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2022) रोजगार का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां कई पदों पर भर्तियां (UP Sarkari Naukri) निकली हैं, जिनके लिए चयनित होने पर सैलरी भी काफी अच्छी है. इन पदों (UPPSC Bharti 2022) पर आवेदन 09 जून से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 जुलाई 2022 है. हालांकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 06 जुलाई 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Uttar Pradesh Naukriyan) के माध्यम से इंस्पेक्टर, प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, मेडिकल ऑफिसर, ज्वॉइंट डायरेक्टर और नूमिज़्मैटिक्स ऑफिसर पदों (UP Jobs) पर भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल –
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में निकले इन पदों का डिटेल इस प्रकार है.
इंस्पेक्टर - 9 पद
नूमिज़्मैटिक्स ऑफिसर - 1 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर - 1 पद
प्रोफेसर कम प्रिंसिपल - 1 पद
मेडिकल ऑफिसर - 2 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
सैलरी और आवेदन शुल्क –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी अच्छी मिलेगी. जैसे इंस्पेक्टर पद के लिए महीने की सैलरी 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक है. इसी तरह नूमिज़्मैटिक्स ऑफिसर पद के लिए सैलरी 15,600 से लेकर 39,100 रुपए तक है. इसी प्रकार प्रिंसिपल पद के लिए कैंडिडेट को महीने के 2,16,600 रुपए तक सैलरी मिल सकती है.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 105 रुपए है. एससी एसटी के लिए 65 रुपए और पीएच श्रेणी के लिए शुल्क 25 रुपए तय किया गया है. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
UP Board Result 2022 Live: कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां पढ़ें हर अपडेट
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI