उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माइंस ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
यहां पर आवेदन करने के साथ ही डिटेल्ड नोटिस भी देखा जा सकता है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि नोटिस ठीक से देखने और योग्यता आदि चेक करने के बाद ही आवेदन करें. किसी भी रूप में अधूरे या गलत भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे और इस बारे में किसी प्रकार का कम्यूनिकेशन भी कैंडिडेट से नहीं किया जाएगा. इसलिए बेहतर होगा नियम पढ़ने के बाद ठीक से फॉर्म भरें. ये भी जान लें कि इन पदो पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2022 है.
वैकेंसी विवरण –
यूपीपीएससी में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 19
माइंस ऑफिसर – 16 पद
प्रिंसिपिल – 01 पद
प्रोफेसर – 01 पद
रीडर – 01 पद
योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. अर्हता पूरी करते हों तो ही आवेदन करें.
ऑनलाइन करें आवेदन –
यूपीपीएससी ने इस बारे में जारी नोटिस में साफ तौर पर कहा है कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. वेबसाइट पर जाकर पहले विज्ञापन ठीक से देख लें उसके बाद फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क -
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी और ओबीसी कैंडिडेट्स को 105 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 65 रुपए शुल्क भरना होगा. पीएच कैंडिडे्स को 25 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे.
ये भी जान लें कि जिन आवेदनों के साथ फीस नहीं भरी गई होगी वे भी स्वीकार नहीं होंगे. इसलिए फीस जरूर भर दें. फीस भरने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2022 है. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: