UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती निकाली है. यहां जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां.
![UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई UP Sarkari Naukri UPPSC Recruitment 2022 for 554 staff nurse male posts apply online at uppsc.up.nic.in before 17 february 2022 UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/b875055e61f1d20dd9e71faf91af2899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साइंस विषय के साथ दसवीं पास की है और जिनके पास नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा है वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पा सकते हैं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका. यूपीपीएससी के इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.
ये भी जान लें कि यूपी के इन स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2022 है. नोटिस में साफ तौर पर ये कहा गया है कि अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. उसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 558 पद भरे जाएंगे.
हार्ड कॉपी भेजना है जरूरी –
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की हार्डकॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर जरूर दिए गए पते पर भेजें. साथ ही अपने सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज लगाना न भूलें.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ दसवीं और बारहवीं पास की हो और उसके पास संबंधित विषय में डिप्लोमा भी हो.
इन पदों क लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सामान्य, ईडबल्यूएस और ओबीसी श्रेणी का होने पर 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी,एसटी और एक्स सर्विसमैन को 65 रुपए शुल्क भरना होगा और पीएच कैटेगरी को 25 रुपए शुल्क देना होगा. डिटेल में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)