UPPSC UP Medical Officer Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर (आर्युवेद) के पदों (UPPSC Medical Officer Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों (UP MO Ayurvedic Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज इनके लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक हों, वे यूपी लोक सेवा आयोग (UP Sarkari Naukri) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आज के आज फॉर्म भर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
यूपी लोक सेवा आयोग के ये पद आयुष विभाग के लिए हैं. उत्तर प्रदेश के मेडिकल ऑफिसर पदों (Uttar Pradesh UPPSC Medical Officer Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - uppsc.up.nic.in यूपीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 611 पद भरे जाएंगे.
इस प्रकार होगा सेलेक्शन –
यूपीपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा तारीख की तारीख अभी साफ नहीं है. ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर आर्युवेद या यूनानी में बैचलर्स किए कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को ग्रेड पे 11 के मुताबिक महीने के 67,700 रुपए से लेकर 20,8700 रुपए तक सैलरी मिल सकती है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 105 रुपए फीस देनी होगी. जबकि एससी,एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI