UPPSC RO/ARO Mains Exam Schedule Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और रिव्यू ऑफिसर (UPPSC RO & ARO Exams 2021) पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा (UP Government Job) की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीएससी की आरओ और एआरओ मुख्य परीक्षा (UPPSC RO & ARO Mains Exam Dates) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम शेड्यूल (UP Sarkari Naukri) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC Recruitment 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uppsc.up.nic.in


इन डेट्स पर होगा एग्जाम –


यूपीपीएससी के रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पदों (UPPSC RO Bharti 2021) के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 के बीच किया जाएगा. इन तारीखों पर दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी.


कमीशन को इन पदों के लिए 559155 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 274702 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे.


ऐसे डाउनलोड करें मुख्य परीक्षा का शेड्यूल –



  • यूपीपीएससी आरओ और एआरओ मुख्य परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा NOTICE REGARDING ADVT. A-2/E-1/2021 SAMIKSHA ADHIKARI/SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC (GEN./SPL. RECTT.) (MAINS) EXAM.-2021 इस पर क्लिक करें.

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही मुख्य परीक्षा का शेड्यू आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउलनोड कर लें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में इन पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक होगी सैलरी, जानें क्या है लास्ट डेट 


REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स