(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली नौकरियां, कल से शुरू होंगे आवेदन
UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसीज के लिए कल यानी 04 जून 2022 से अप्लाई कर सकते हैं.
UPRVUNL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL Recruitment 2022) रोजगार का बढ़िया अवसर (Uttar Pradesh Jobs) लेकर आया है. यहां अलग-अलग पदों पर भर्तियां (UPRVUNL Bharti 2022) निकली हैं. यूपी में सरकारी नौकरी (UP Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये जॉब (UP Naukriyan) पाने का बढ़िया मौका है. ये भी जान लें कि इन पदों (Uttar Pradesh Sarkari Naukri) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे कल यानी 04 जून 2022 दिन शनिवार से और इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 25 जून 2022. अगर आप भी इन पदों (UPRVUNL Jobs 2022) पर अप्लाई करने की योग्यता रखते हों, तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल –
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited Recruitment 2022) में निकली वैकेंसीज का डिटेल कुछ इस प्रकार है.
एकाउंट्स क्लर्क - 45 पद
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) - 9 पद
चीफ केमिस्ट - 5 पद
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी - 4 पद
कौन है इन पदों के लिए योग्य –
यूपीआरवीयूएनएल में निकले इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. जैसे एकाउंट्स क्लर्क पद के लिए कैंडिडेट के पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उसे हिंदी में 30 सब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए. इसी प्रकार चीफ केमिस्ट पद के लिए केमिस्ट्री विषय के साथ फर्स्ट क्लास में बीएससी या एमएससी किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्सन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी को 826 रुपए शुल्क देना होगा और पीएच कैटेगरी को 12 रुपए शुल्क भरना होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI